क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सुकमा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के कैंप में दबिश, भागे नक्सली
सुकमा। जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। जवानों को आने की सूचना पर नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले। इस दौरान जवानों ने उनका पीछा भी किया। जवानों ने मौके से आईईडी स्विच, नक्सलियों की वर्दी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि भेजी और कोंटा थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 8 अगस्त को डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। ये जवान ग्राम जिनेतोंगे, गोमपाड़ और आसपास के जंगलों में रवाना हुए थे। अगले दिन 9 अगस्त की सुबह सर्चिंग के दौरान गोमपाड़ के जंगलों में पहुंचे।