बिलासपुर हाईकोर्ट में अब 4 अगस्त से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने चार अगस्त से हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियमित सुनवाई का आदेश जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी सावधानी के साथ वर्चुअल कोर्ट में सुनवाई की व्यवस्था की है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नीलमचंद सांखला ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण काल के दौर में हाईकोर्ट में सुनवाई बंद होने का जिक्र करते हुए चार अगस्त से ऐहतिहात के साथ वर्चुअल कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिका दायर करने के लिए पूर्व में जारी व्यवस्था को यथावत रखा है।
नई याचिकाओं की फाइलिंग पहले से निर्धारित जगह पर होगी। इसके अलावा याचिकाकर्ता के वकील को याचिका की कॉपी फाइलिंग सेक्शन में जमा करने के अलावा पेन ड्राइव में भी याचिका की कॉपी को स्केन कर अपलोड करना होगा। पेन ड्राइव भी फाइलिंग के दौरान जमा करने की अनिवार्यता रखी गई है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के टायपिस्ट ब्लॉक में प्रतिदिन पांच टायपिस्ट और पांच फोटोकॉपी ऑपरेटरों को रोटेशन के आधार पर आने की अनुमति दी है।