मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी कड़ी में अब उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने गृह मंत्री अनिल देशमुख से इस मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। अनिल देशमुख कुछ दिनों पहले इस मामले में सीबीआई जांच कराए जाने से इंकार कर चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से मंगलवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ की।
मुंबई पुलिस ने अपूर्व मेहता को पूछताछ के लिए समन भेजा था, जिसके बाद वे आज अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंचे। अपूर्व मेहता ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में बयान के लिए कंगना रनौत को भी बुलाया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे अभी गृहनगर मनाली में हैं और इस वक्त मुंबई नहीं आ सकती हैं। कंगना ने कहा था कि उनसे उनके मनाली स्थित घर पर पूछताछ की जा सकती है।