रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, ये बारिश होने की वजह
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार व सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक द्रोणिका है। हवा के कम दबाव की इस पट्टी की वजह से समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी पहुंच रही है। सोमवार को भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार राज्य में ज्यादातर जगहों पर दिन का तापमान अभी सामान्य से अधिक है। शनिवार को दुर्ग में दिन का तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। रायपुर में भी पारा 33.6 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
इसके अलावा बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, जगदलपुर और राजनांदगांव आदि शहरों में दिन में पारा 31 से 34 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। राज्य के बाकी शहरों में भी यह सामान्य से एक-दो डिग्री अधिक ही बना हुआ है। लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार रविवार को राजधानी में दिन का तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा। अलबत्ता देर शाम या रात में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।