छत्तीसगढ़बड़ी खबरहेल्थ

प्रदेश में 111 नए कोरोना मरीज मिले…इनमें सबसे ज्यादा रायपुर में 23 केस

रायपुर। प्रदेश में बुधवार को 111 नए कोरोना मरीज मिले हैं। लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है। इधर, रायपुर में भी 23 नए मरीज मिले और संख्या 500 के पार चली गई है। 31 मई तक यानी पहला केस मिलने के बाद 75 दिनों में राजधानी में केवल 15 मरीज थे। 1 जून से 8 जुलाई तक 38 दिनों में 500 मरीज मिल गए। केवल आधे दिनों में 33 गुना मरीज बढ़ गए। रायपुर में 515 मरीज मिल चुके हैं।

इधर, वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ भी संक्रमित मिला है। वह छुट्‌टी से लौटने के बाद होटल में क्वारेंटाइन था। इसका किसी अन्य से संपर्क नहीं हुआ, इस कारण अन्य किसी को भी क्वारेंटाइन नहीं किया गया है। अकबर ने एहतियातन अपना बंगला सील करने को कहा है।

रायपुर में 23 के अलावा बिलासपुर में 22, जगदलपुर में 12, नारायणपुर व राजनांदगांव में 10-10, बेमेतरा में 6, दुर्ग से 5, दंतेवाड़ा में 4, कोरबा में 3, सरगुजा व कोरिया में 2-2 और बालोद, कांकेर, सुकमा में एक-एक संक्रमित मिला है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 3528 पहुंच गई है। एक्टिव केस 677 है। 24 घंटे में 107 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 2835 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close