छत्तीसगढ़बड़ी खबरहेल्थ

प्रदेश में 110 नए कोरोना मरीज मिले, रायपुर में 500 के करीब आंकड़ा, अब तक इतने लोग हो चुके हैं संक्रमित

रायपुर। प्रदेश में मंगलवार को रायपुर में 46 समेत प्रदेश में कोरोना के 110 नए मरीज मिले हैं। बिरगांव की एक महिला के संपर्क में आने से 11 व भनपुरी की महिला से 6 संक्रमित हुए हैं। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इनके अलावा 10 ऐसे नए मरीज मिले हैं, जो पहले संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। यानी 45 में 27 मरीज प्राइमरी कांटेक्ट वाले हैं। पुराने पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) से 7 कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तेलीबांधा थाने में स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने को सील कर दिया गया है।

इसके अलावा बेबीलोन कैपिटल से चार कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके अलावा जांजगीर-चांपा से 19, बिलासपुर से 9, कांकेर से 7, नारायणपुर से 6, रायगढ़ से 5, बलौदाबाजार से 3, बीजापुर से 2, राजनांदगांव व बेमेतरा से एक-एक मरीज मिले हैं। नए केस के बाद प्रदेश में अब 3417 मरीज हो चुके हैं। 84 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। एक्टिव केस 673 है। जबकि अभी तक 2728 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

रायपुर में 492 मरीज मिल चुके हैं

रायपुर में अब तक 492 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 15 मरीज 31 मई तक मिले थे। बाकी 476 मरीज जून व 7 जुलाई तक मिले हैं। नए मरीज व एक्टिव केस के मामले में रायपुर टॉप पर पहुंच गया है। जबकि एक समय कटघोरा के कारण कोरबा व प्रवासी मजदूरों के कारण जांजगीर-चांपा व बिलासपुर टॉप 5 में शामिल थे। मई के पहले रायपुर टॉप 10 में भी शामिल नहीं था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close