छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना संकट के बीच किसानों को राहत, 15 जुलाई तक करा सकते हैं फसल बीमा

रायपुर। प्रदेश के किसान खरीफ सीजन 2020 के लिए 15 जुलाई तक फसल बीमा करा सकते हैं। इस बीमा योजना के तहत धान, मक्का, मूंगफली, तुअर, मूंग और उड़द प्रमुख फसलें हैं। जानकारी के अनुसार इन फसलों का बीमा करने के लिए दो बीमा कंपनियों को काम दिया गया है, जो अलग-अलग जिलों में फसल बीमा करेंगी।

बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, रायपुर, कबीरधाम और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में फसल बीमा करेगी। इसके बाद बचे 14 जिलों में दूसरी कंपनी फसल बीमा करेगी। फसल बीमा के तहत ओले पड़ना, जमीन धसना, जल भराव, बादल फटना और प्राकृतिक आग के नुकसान पर खेतवार फसलों के नुकसान का आकलन किया जाता है।

यहां के किसान नहीं कराना चाहते बीमा

वहीं राज्य में कई किसानों की फसल बीमा से उम्मीद टूट गई है। वे खरीफ धान फसल में बीमा नहीं कराना चाहते। जिले के 2300 ऋणी किसानों ने इस साल बीमा नहीं कराने सहमति पत्र दिया है। जबकि बीमा कराने 27614 किसानों ने सहमति पत्र सहकारी समितियों को सौंपे है। इस साल पिछले साल की तुलना में पीएम फसल बीमा कराने वाले किसानों की संख्या में कमी आएगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close