छत्तीसगढ़ के इस जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से होगा क्वारेंटाइन सेंटर
रायगढ़। कोरोना संकट के बीच लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच रायगढ़ जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए अब अलग से क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए सभी बीएमओ को निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण का खतरा गर्भवती महिलाओं में ज्यादा होता है।
छत्तीसगढ़ में कुछ क्वारेंटाइन सेंटरों में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य खराब होने तथा नवजात की मौत की घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए सभी बीएमओ को अपने-अपने क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर को चिन्हित करने के लिए कहा गया है। इन्हीं क्वारंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को रखा जाएगा, संस्थागत प्रसव की व्यवस्था भी अलग से कराई जाएगी।
रायगढ़ जिले में कोविड-19 हॉस्पिटल में वर्तमान में 27 मरीज भर्ती हैं। यहां पर रायगढ़ व जशपुर जिले के भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है और अब तक किसी भी संक्रमित मरीज में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के संकेत नहीं है। मरीजों के नियमित निरीक्षण के तहत 10 लोगों के सैंपल लेकर रिटेस्टिंग कराई गई है। कल सोमवार तक इन सभी की रिपोर्ट आएगी।