छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी नहीं रहे, पढ़िए अब तक का सफर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी उन्हें एक कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी। शुक्रवार को राजधानी रायपुर के नारायण हॉस्पिटल में अजीत जोगी ने अंतिम सांस ली।
जोगी राजधानी रायपुर के नारायणा अस्पताल में पिछले 21 दिनों से उनका उपचार चल रहा है। जोगी तभी से कोमा में थे। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका और डॉ पंकज ओमर के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम लगातार 24 घंटों तक उनके स्वास्थ्य की निगरानी में जुटी थी।
अब तक का सफर
- अजीत जोगी 1986 से 1998 के बीच दो बार कांग्रेस से राज्य सभा के सांसद चुने गए।
- 1998 में वे रायगढ़ से सांसद चुने गए।
- 1998 से 2000 के बीच वे कांग्रेस के प्रवक्ता भी रहे।
- 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे।
- 2004 से 2008 के बीच वे 14वीं लोकसभा के सांसद रहे।
2008 में वे मरवाही विधानसभा सीट से चुन कर विधानसभा पहुंचे। 2009 के लोकसभा चुनावों में चुने जाने के बाद जोगी ने लोकसभा सदस्य छत्तीसगढ़ के महासामुंद निर्वाचन क्षेत्र के रूप में काम किया। - जोगी 2014 में हुये लोकसभा चुनावों में अपनी सीट बरकरार रखने में असफल रहे और बीजेपी के चंदू लाल साहू से 133 मतों से हार गए।
अजीत जोगी ने बनाई अपनी पार्टी
कुछ दिनों बाद अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी को गुड बाय कह दिया और साल 2016 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (श्रब्ब्श्र) के नाम से एक नई पार्टी बनाई। छत्तीसगढ़ की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ही दो मुख्य तौर पर बड़ी राजनैतिक पार्टियां थीं जो दम रखती थी।