प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने से बढ़ने लगे मामले, पांच में 35 नए मरीज मिले
रायपुर। प्रदेश में 5 दिन में करीब 35 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। दरअसल प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही कोरोना के नए मामले भी तेजी के साथ सामने आ रहे हैं। पिछले दो दिनों के अंदर राज्य में कुल 24 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को रायगढ़ जिले में दो और गरियाबंद जिले में एक नया मरीज मिला है। इसके पहले रविवार को राज्य में एक साथ 22 नए केस मिले थे। इससे पहले 11 मरीज एम्स में भर्ती थे।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में फौजियों के गांव के नाम से मशहूर सोनाजोरी और तोलमा के 6 मजदूर कमाने खाने के लिए मुंबई और ठाणे गए थे। जो 15 मई को पैदल और विभिन्न संसाधनों से रायगढ़ पहुंचे थे। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने समुचित इलाज व कोरोना जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया था। जहां देर रात आरटीपीसी टेस्ट में पॉजिटिव प्राप्त रहा। बता दें कि शनिवार को जांजगीर में पांच व चिरमिरी में एक और रविवार को अंबिकापुर में एक व जांजगीर में छह पॉजिटिव मरीज मिले थे। सोमवार को रायगढ़ जिले के लैलूंगा में दो व सूरजपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए।