लॉकडाउन में इस कंपनी का बड़ा ऑफर, रिजार्च करने पर खुद की होगी कमाई

नई दिल्ली। अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने एक बेहद ही खास स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत यूजर्स दूसरों का नंबर रिचार्ज करने पर घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्कीम को अपनों की मदद से रिचार्ज नाम दिया है और इसमें यूजर्स 4 प्रतिशत तक का क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।
लॉकडाउन के दौरान लॉन्च की गई ये स्कीम यूजर्स के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। इसे खासतौर से ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो कि अपना नंबर मोबाइल शॉप पर जाकर रिचार्ज करवाते हैं। कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से फिलहाल न तो दुकानें खुल रही हैं और न ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।
बीएसएनएल के नए ऑफर के तहत यूजर्स दूसरे बीएसएनएल को रिचार्ज करने पर 4 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। यानि बीएसएनएल के रजिस्टर्ड यूजर्स दूसरों का नंबर रिचार्ज करने पर सीधे 4 प्रतिशत डिस्काउंट कमा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 31 मई है। बीएसएनएल की इस स्कीम को अपनों की मदद से रिचार्ज नाम दिया गया है।
इसके अलावा कंपनी ने कुछ दिनों पहले घर बैठे रिचार्ज की भी सुविधा पेश की थी। इसके लिए कंपनी ने टोल फ्री नंबर 5670099 जारी किया था। जिसकी मदद से यूजर्स अपना नंबर रिचार्ज करवा सकते हैं।