क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सुकमा में मुठभेड़, तीन लाख का इनामी नक्सली ढेर

सुकमा। जिले में रविवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मुताबिक सीआरपीएफ और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। मौके से जवानों ने एक पुरूष नक्सली का शव के साथ 315 बोर बंदूक, नक्सली वायरलेस सेट समेत बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है।
तोंगपाल थाना क्षेत्र के दामनकोंटा इलाके का मामला है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्ती की गई है। वह नक्सल प्लाटून 31 का सेक्शन कमांडर महादेव बताया जा रहा है, जिस पर 3 लाख का इनाम घोषित था। पिछले एक सप्ताह में सुकमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी है। शव हथियार समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। बीते शनिवार को दामनकोटा इलाके में मुठभेड़ हुई थी।