कोरोना संकट के बीच रायपुर में बढ़ रहे पीलिया के मामले…जानिए कितने नए मरीज मिले
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच रायपुर में पीलिया के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। पीलिया के 43 और नए मरीज मिले। पीलिया प्रभावित इलाकों में दिनभर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगे शिविर 120 लोगों के आंखों में पीलेपन की शिकायत पर उनके खून के सैंपल लिए गए। संभावना है कि पीलिया के मरीजों के आकड़ों में इजाफा होगा। बहरहाल, तीन अप्रैल से अभी तक कुल 363 मरीज मिले चुके हैं।
जिला अस्पताल में 60 मरीजों का अभी गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।अब तक 63 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसमें शनिवार को 13 डिस्चार्ज किए पीलिया के मरीज भी शामिल हैं। इधर पीलिया को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को वार्डों में उतार दिया गया है। वे शहर के विभिन्न इलाकों के 561 घरों में दस्तक दी। जहां जांच के अलावा लोगों को दूषित पानी पानी को 20 मिनट उबालकर पीने की सलाह दी। इसके अलावा क्लोरीन के टैबलेट भी बांटे गए।
अब इलाकों में फिर से लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
पीलिया प्रभावितों की जांच के लिए रविवार को कबीर नगर , शिव नगर, चंगोरभाठा, सड्डू, भैरव नगर, मंगल नगर स्वीपर कालोनी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। हेपेटाइटिस और बिलिरुबिन की जांच की जाएगी।