छत्तीसगढ़बड़ी खबर

गरियाबंद कलेक्टर ने लोगों को जंगलों में जाने से रोका

वन विभाग के अधिकारियों ने बनाया कंट्रोल रूम, लगातार रखी जा रही है निगरानी

 

गरियाबंद।  जिला वन क्षेत्र होने के साथ-साथ वन्यप्राणी बाहुल्य जिला है। जिले में तेन्दूआ, भालू एवं अन्य वन्यप्राणी बहुतायत में पाये जाते है। कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कारण पूरा प्रदेश लाक डाऊन (  lock down )  है और लाक डाऊन के दौरान जन सामान्य के दैनिक कार्यप्रणाली में अन्तर आया है।

सड़को  पर घूम रहे जंगली जानवर

वन क्षेत्रों में मानव दबाव कम होने एवं माहौल शांत होने के कारण वन्यप्राणी वनों से खुले क्षेत्र में गांव की ओर आने लगे है। कलेक्टर ( Collector )  श्याम  धावडे ने लोगों से  जंगलों में न जाने की अपील  की है।    उन्होंने कहा कि   वन में तेन्दूआ, भालू और अन्य वन्यप्राणी के विचरण की सूचना लगातार प्राप्त हो रही है। इससे वन्य प्राणी (wild animal)  एवं मानव द्वंद के कारण जनहानि की क्षति होना पाया गया है। वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए इन बातों का ध्यान रखा जाए,जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो।

जंगल में  कोई अकेले  न जाए :वनमण्डलाधिकारी

वनमण्डलाधिकारी (Forest division officer )  मयंक अग्रवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अकेले जंगल न जाए। महुआ बीनने या अन्य वनोपज के संग्रहण के लिए जंगल जाने की जरूरत पड़ती है तो दिन में ही जाएं, अकेले न जाएं एवं सोशल डिस्टेसिग का ख्याल रखें। शाम को 6 बजे के बाद किसी भी स्थिति में जंगल में न रहे। बुजुर्ग एवं बच्चे घर में ही रहें ये जंगल कदापि न जावें। छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह भी ध्यान सुनिश्चित करें की ये अपने बाड़ी में भी अकेले न घूमें,विशेषकर शाम के समय। किसी प्रकार से वन्यप्राणी द्वारा कोई घटना होती हैं तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें। इसके लिए गरियाबन्द वन मण्डल एवं उदन्ती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

घटना होने पर  इन नंबरों  पर दें सूचना

कोई भी घटना होने पर तत्काल इन नम्बर पर संपर्क करें। कंट्रोल रूम प्रभारी गीतेश्वर यदू मो. नंबर-7987064635, वनमण्डलाधिकारी गरियाबन्द-9990911275, उप निदेशक उदन्ती-सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबन्द-9567604988, उप वनमण्डलाधिकारी राजिम- 9425510275,उप वनमण्जलाधिकारी देवभाग-7069199122,
उप वनमण्डलाधिकारी गरियाबन्द-9009917777,सहायक संचालक उदन्ती-7641839218, सहायक संचालक तौरेंगा-7389015689 पर सूचित किया जा सकता है।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close