
- सुकमा। जिले के दोरनापाल को जगरगुंडा से जोड़ने वाले पुल (Bridge) को नक्सलियों ने आईईडी (IED) विस्फोट (Explossion) करके उड़ा दिया। घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है । मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने इसकी पुष्टि की। सरकार की ओर से लगातार शांति की अपील के बावजूद भी नक्सली (Naxalite) अपनी विकास विरोधी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं।
कैसे दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक बीत रात करीब 9 बजकर 45 मिनट में अचानक एक जोरदार धामाके की आवाज सुनाई दी। करीब दो किलोमीटर के दूरी पर स्थित सीआरपीएफ 74 का कैम्प है। धामाके की आवाज के बाद तुरंत टीम को रवाना किया गया। तब पता चला कि नक्सलियों ने एक पुल को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया है, जिसके बाद से आवागमन बंद है।
क्यों उडाया ये पुल
कुछ वर्ष पहले तक नक्सलियों ने इस पुल के पास कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है। जबसे सीआरपीएफ कैम्प (CRPF Camp) की स्थापना की गई, तब से घटनाओं में काफी कमी आई थी। कुल मिलाकर इसी खुन्नस के चलते नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर इस पुल को उड़ा दिया। ऐसे में यहां से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। सीआरपीएफ के जवान उन पर निगाह बनाए हुए हैं।