
जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा। बिर्रा फाटक (Birra gate) पर लगने वाले बाजार को पुलिस (police) ने बुधवार को हटा दिया । एडिटरजी डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हमारी खबर का असर हुआ। पुलिस प्रशासन जागा और उसने वहां जुटने वाली अनावश्यक भीड़ को न सिर्फ खदेड़ा बल्कि इस बाजार को भी खाली करवा दिया गया ।
लाक डाउन की उड़ रही थी धज्जियां
दरअसल एसडीएम (SDM) ने भाले राय मैदान (Bhalerai ground) में फल और सब्जियों की दुकान लगाने के लिए कहा था। इसके बावजूद देखा देखी पुण्य देखा देखी पाप की तर्ज पर बिर्रा फाटक के पास एक अघोषित बाजार भी लगाया जाने लगा। जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग ( Social destenting) की परवाह किए बगैर जरूरत के सामान खरीदते देखे गए। इस खबर को एडिटरजी ने प्रकाशित किया। उसके बाद ही शासन प्रशासन (Administration) हरकत में आया। अब खबर आई है कि वहां से उस बाजार को हटा दिया गया।
घर पर रहे सुरक्षित रहें
editorjee .com आपसे अनुरोध करता है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तौर पर पालन करें। घर पर रहें सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रहने में उनकी मदद करें। अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग करें। अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान कर अपनी देशभक्ति का परिचय दें।