क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

औरंगाबाद में मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर असलहे बरामद

संयुक्त सुरक्षा बलों ने की इनपुट के आधार पर की कार्रवाई

औरंगाबाद। बिहार के नक्सल प्रभावित ( Naxal effected)  औरंगाबाद जिले में देव थाना क्षेत्र के सतनादिया जंगल के निकट आज पुलिस  ( police) और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)  के बीच हुई मुठभेड़ में 4‍ नक्सली ढ़ेर हो गए।  सर्चिंग के दौरान वहां से असलहे बरामद हुए।

कैसे हुई मुठभेड़

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सतनादियां जंगल के निकट बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली आये हुए हैं। सूचना के आधार पर सीआरपीएफ (CRPF ), कोबरा (Cobra) , एसटीएफ (STF) , जिला पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग (firing )  शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई। इसमें पुलिस जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए चारों नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है।

ये असलहे हुए बरामद

मौके से 3 इंसास राइफल समेत सात हथियार बरामद किए गए हैं। इस बीच पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद कुछ नक्सली फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close