पखांजुर से विप्लब कुंडू की रिपोर्ट –
पखांजुर । गुरुवार की शाम को तहसील के मोहल्ला गांव से 3 किलोमीटर दूर सड़क से 100 किलोमीटर की दूरी पर लगे दो आईईडी (IED ) बम BSF के जवानों ने बरामद किया। यह आईडी बम (IED) नक्सलियों ( Naxalites) ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इंप्लांट्स किया था। इन्हें डिफ्यूज (Defused) कर दिया गया है ।
कैसे आईडी का पता चला
गुरुवार की शाम को बेशक की 157 वीं बटालियन गश्त पर निकली थी । पार्टी जैसे ही महोल्ला से 3 किलोमीटर आगे गई। उसे सड़क से 100 मीटर की दूरी पर दो आईईडी होने के संकेत मिले। तत्काल ही साथ चल रहे बम स्क्वॉड ने दोनों बमों को बरामद किया और उन्हें दूर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया ।
रिमोट से भी किए जा सकते थे फायर
बीएसएफ के बम स्क्वायड के जवानों ने बताया कि इन दोनों बमों के साथ ऐसे डिवाइस इस लगाए गए थे कि इन्हें जरूरत पड़ने पर रिमोट कंट्रोल से भी फायर किया जा सकता था। बेशक जवानों की सूझबूझ और अदम्य साहस के चलते नक्सलियों की साजिश पूरी तरह पर नाकाम हो गई।