जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट-
जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा में पुलिस ने छापा मारकर मध्य प्रदेश की 350 पाव व्हिस्की (Liquor of Madhya Pradesh, ) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । सूचना मिली थी कि आरोपी मध्य प्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ में खफा रहा है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) पारुल माथुर ने दी। आरोपी को सक्षम न्यायालय ( Court) में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह के कुशल निर्देशन में एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर और नवागढ़ थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे और पुलिस बल के हमराही ओं के साथ ग्राम मिश्रा में छापा मारा। यहां से पुलिस बल ने भरत लाल जहिरे नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 350 पाव व्हिस्की जब्त की। इस पर सिर्फ मध्यप्रदेश में बिक्री करने की बात लिखी गई थी। पुलिस ने आरोपी को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।