पखांजुर से विप्लब कुंडू की रिपोर्ट-
कांकेर। पुलिस कप्तान कांकेर (Superintendent of Police) भोजराम पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में जिले में तैनात बीएसएफ, एसएसबी के सेनानी तथा पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक (Meeting) ली।
क्या – क्या बनी रणनीति
बैठक में नक्सलियों के विरुद्ध संचालित अभियान (Anti Naxal Movement) में गति लाने उसे अधिक कारगर बनाने पर विमर्श किया गया। बीएसएफ कैम्पों की कठिनाईयों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर इनके निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कैम्पों के रि-डिप्लॉय एवं स्वीकृत नवीन कैम्पों की स्थापना, रावघाट प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेलवे लाइन पुल-पुलिया तथा सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की गई ।
बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
बैठक में मयंक उपाध्याय सेनानी 167 वीं वाहिनी बीएसएफ दुर्गूकोंदल, बी. मधुसुदन राव सेनानी 28 वीं वाहिनी एसएसबी अंतागढ़, सुरेश कुमार टूआईसी 04 वीं वाहिनी बीएसएफ कोयलीबेड़ा, प्रवीण सिंह चौहान डीसी 82 वीं वाहिनी बीएसएफ मुल्ला, स्वरूप साहा टूआईसी 17 वीं वाहिनी बीएसएफ अंतागढ, करणजीत सिंग टूआईसी 53 वीं वाहिनी बीएसएफ सरगीपाल, अभिनव सिंग टूआईसी 193 वीं वाहिनी बीएसएफ दण्डकवन, हरबन्स सिंह टूआईसी 157 वीं वाहिनी बीएसएफ पखांजूर,और आर.जे.एस. कपूर डीसी 132 वीं वाहिनी बीएसएफ बांदे मौजूद थे।
ये अधिकारी भी रहे शामिल
गौतम सागर डीसी, पी.वी.समी टूआईसी 33 वीं वाहिनी एसएसबी केंवटी, कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, मयंक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर, मो. तस्लीम आरिफ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर, कौशलेन्द्र पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ एवं अंदरूनी थाना क्षेत्र के थाना-चौकी प्रभारी, पुलिस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।