15 सौ की घूस लेते स्वास्थ्य विभाग का लिपिक गिरफ्तार
दस्तावेजों में सुधार के नाम पर मांग रहा था रिश्वत एसीबी ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट-
जांजगीर चांपा । जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के कार्यालय में एक लिपिक को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 15 सौ रुपए की घूस (bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (red-handed arrest) किया है। सीएमएचओ में पदस्थ लिपिक का नाम भरत लाल साहू बताया जा रहा है। आरोप है कि दस्तावेजों में सुधार के नाम पर मांग रहा था घूस।

क्या है पूरा मामला
एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली कि सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक (clerk) एक व्यक्ति से दस्तावेजों में सुधार करने के नाम पर 15 सौ रुपए मांग रहा है। जांच में सूचना की पुष्टि हो गई। इसके बाद उस पर कार्रवाई करने की योजना बनाई गई।
रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
बुधवार को टीम ने ट्रैप आयोजित किया। इसके तहत पीड़ित को 15 सौ रुपए देकर क्लर्क के पास भेजा गया। इसके बाद उसने पैसे लिपिक को दे दिए। जैसे ही पीड़ित ने इशारा किया। एसीबी की टीम वहां आ धमकी। उसके बाद उसने लिपिक को हाथ धोने के लिए कहा। जैसे ही उसके हाथ पर पानी डाला गया उसका हाथ लाल हो गया। इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के अधिकारी आगे कार्यवाही कर रहे हैं।