रायपुर। छत्तीसगढ़ में खनन माफियाओं (mining mafia) को कांग्रेस सरकार संरक्षण दे रही है। राज्यसभा में ये बातें सांसद (Rajya Sabha MP) रामविचार नेताम ने कही। उन्होंने छत्तीसगढ में हो रहे अवैध उत्खनन ( illegal mining) के मुद्दे को राज्यसभा में उठाया। सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि राज्य के बलरामपुर की पांगन नदी समेत अन्य नदियों में अवैध रूप से बालू का खनन कर उसे अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है।
राज्य सरकार ने दे रखी खुली छूट
इन माफियाओं को राज्य की सरकार (state government) ने खुली छूट दे कर करोड़ों रुपए अपने पॉकेट में डाला रही है। इसी का नतीजा है कि आज राज्य में यह अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहा है। राज्य की सरकार बड़े पैमाने पर इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है ।
आयकर के छापे का भी किया उल्लेख
इसके साथ ही अभी छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापेमारी (income tax department proceedings) में इस अवैध खनन कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही हुई है । नेताम ने आगे कहा कि आज इस अवैध कारोबार से पांगन नदी समेत अन्य नदियों का अस्तित्व खतरे में है, नेताम ने इस पर केंद्र सरकार से उचित कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया है ।