क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

छात्रा से अनाचार के आरोप में ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

घुमाने ले जाने के बहाने केबिन में ही किया रेप, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

जांजगीर-चांपा। मुलमुला थाना क्षेत्र में स्कूल (school)  से शुक्रवार को एक छात्रा घर लौट रही थी। उसी छ़ात्रा (student) के साथ एक पूर्व परिचित ट्रक ड्राइवर ( Truck driver) ने अनाचार (rape,)किया है। पुलिस ने छ़ात्रा के साथ हुए अनाचार के आरोपी को गिरफ्तार (arrested)  कर लिया है। मामले की तफ्तीश जारी है।

क्या है पूरा मामला:

मुलमुला में शुक्रवार की शाम को एक छात्रा शाला से घर लौट रही थी। उसी समय उसके एक पूर्व परिचित ट्रक चालक ने उसे ट्रक में ये कहते हुए बिठा लिया कि उसे कुछ दूर घुमाकर लाता है। छात्रा ज​ब ट्रक में बैठ गई तो वह अपने वाहन को कुछ दूर ले गया। वहां उसको जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ अनाचार किया। इसके बाद उसे धमकाया कि वो इसके बारे में किसी को भी नहीं बताएगी।

घर वालों को दी जानकारी:

छात्रा जैसे ही घर आई उसने सबसे पहले इसकी जानकारी अपनी मां को दी। उसकी मां ने फिर परिजनों को ​इस बारे में बताया। इसके बाद पूरा परिवार मुलमुला थाने पहुंच गया। पुलिस ने छात्रा का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया। उसमें बलात्कार की पुष्टि हो गई। इसके बाद मुलमुला की पुलिस (police) ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया है। इसके साथ ही साथ उसको गिरफ्तार कर लिया गया है । मामले की तहकीकात जारी है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close