दिल्ली की हिंसा पर सीएम बघेल ने साधा सरकारों पर निशाना
कहा- हिंसा के लिए वहां की सरकारें जिम्मेदार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने दिल्ली में भड़की हिंसा (Delhi riots) के लिए वहां की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। बिना नाम लिए सीएम बघेल ने दिल्ली की हिंसा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर ही हमला बोला। वे पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह (Convocation,) में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कि भाजपा (BJP) नेताओं की ओर से लगातार भड़काऊ भाषण दिए जा रहे थे। इसकी वजह से हालात और भी बदतर हुए।
मिलने जाएंगे दिल्ली:
एआईसीसी की बैठक के बारे में किए गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे एआईसीसी की बैठक में शामिल होने नहीं बल्कि मिलने जा रहे हैं। सोनिया गांधी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से सीएम भूपेश बघेल की नजदीकियां किसी से भी छिपी नहीं हैं।
दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को बांटी डिग्रियां:
सीएम भूपेश बघेल ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को डिग्रियां (degrees) और उपाधियां वितरित की। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।