IAS पी दयानंद बने समाज कल्याण विभाग के डॉयरेक्टर, DPI जितेंद्र कुमार को मिली SERT अतिरिक्त जिम्मेदारी
महानदी भवन ने फिर किया IAS अफसरों का तबादला, जानिए कौन कहां से किधर
रायपुर। महानदी भवन (Mahanadi Bhawan) के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने सोमवार को IAS अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया है। इसके तहत IAS पी दयानंद को समाज कल्याण विभाग का डॉयरेक्टर (Director Social Welfare Department) बनाया गया है। 2006 बैच के IAS पी दायनंद अभी प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा थे। साथ ही उन्हें SERT के डायरेक्टर का एडिश्नल चार्ज दिया गया था। तो वहीं DPI जितेंद्र कुमार शुक्ला को अब SERT की भी जिम्मेदारी दी गयी है। 2011 बैच के IAS जितेंद्र शुक्ला को मैनेजिंग डॉयरेक्टर समग्र शिक्षा और डॉयरेक्टर SERT का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। जितेंद्र शुक्ला DPI और मिशन संचालक, राज्य साक्षरता मिशन के साथ SERT का भी चार्ज देखेंगे।
जितेंद्र शुक्ला के प्रभाव में ईजाफा:
छत्तीसगढ सरकार ने 2001 बैच के IAS जितेंद्र शुक्ला को डॉयरेक्टर पंचायत से डॉयरेक्टर स्कूल एजुकेशन बनाया था। सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें एसईआरटी का डॉयरेक्टर भी बना दिया। उनके पास समग्र शिक्षा के साथ ही साक्षरता मिशन का भी अतिरिक्त प्रभार है। राज्य बनने के बाद यह पहली बार हुआ है कि डीपीआई के साथ ही समग्र शिक्षा के मिशन डॉयरेक्टर और SERT का प्रभार एक ही अफसर को मिला हो।