रायपुर। 10 दिवसीय दौरे से रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का एयरपोर्ट (Airport) पर आतिशी स्वागत (Swagat) हुआ। पूरे प्रदेश से आए कार्यकर्ताओं (Congress worker) ने एयरपोर्ट पर अपने सीएम पर जमकर फूल बरसाए। पूरा एयरपोर्ट परिसर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भरा पड़ा था। देर तक कार्यकर्ताओं से जानते रहे उनका हालचाल।
मुख्यमंत्री निवास हुए रवाना:
वहां से रवाना होने के बाद सीएम भूपेश बघेल सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। वे आज सुबह बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद वे वहां से विशेष विमान से दरिमा एयर स्ट्रीप पहुंचे। जहां उन्होंने सरगुजा की राजमाता (Surguja Rajmata) को श्रध्दांजलि दी। उसके बाद अचानक अस्वस्थ हुए अजीत जोगी का हालचाल जाना। अपने मित्र टीएस सिंहदेव को धीरज बंधाया। दरअसल राजमाता श्रीमंत टीएस सिंहदेव की मां थीं।
बजट की तैयारियां भी सामने:
मुख्यम़ंत्री भूपेश बघेल अपने विदेश दौरे से वापस लौट आए हैं। अब सामने ही बजट है । इसके लिए उसकी भी तैयारियां करनी पड़ेंगी। 24 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके लिए भी उनको काफी तैयारियां करनी पडेंगी। इस सत्र में अब तक 2 हजार से ज्यादा सवाल लगाए जा चुके है। ये सत्र पूरे एक महीने का होगा।