Uncategorizedखेलदेश-विदेशबड़ी खबरयुथ अड्डा

SAI परखेगा भारत के “बोल्ट ” श्रीनिवास गौड़ा की रफ्तार

स्पोट्स अथॉरिटी आफ इंडिया ने भेजा टिकट परीक्षण होगा सोमवार को

नई दिल्ली। भारत की स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया (SAI) उसेन बोल्ट (Usain Bolt,) से भी तेज दौड़ने वाले श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda) की स्पीड टेस्ट करेंगे। इसके लिए गौड़ा को दिल्ली बुलाया गया है।  SAI को ये आदेश केंद्रीय खेल मंत्री (Union Sports Minister)  किरण रिजिजू ने जारी किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि श्रीनिवास गौड़ा ने 1362 सेकेंड में 1425 मीटर की दूरी तय की। जब कि उसेन बोल्ट का रिकार्ड 955 सेकेंड में सौ मीटर दौड़ने का रिकार्ड है।ऐसे में अगर बात सच साबित हुई तो ये भारत और श्रीनिवास गौड़ा दोनों के लिए फायदे की बात होगी। उसे ओलिंपिक खेलों में भारत का प्र​तिनिधित्व करने का मौका भी मिल सकता है।

क्या है ​ट्विटर यूजर्स का दावा:

दुनिया के जानेमाने एथलीट उसेन बोल्ट (Usain Bolt,) ने 100 मीटर की दौड़ को 958 सेकेंड में पूरा किया। जब कि भारत का श्रीनिवास गौड़ा 1362 सेकेंड में 1425 मीटर की दौड़ पूरी की। इस तरह अगर देखा जाए तो गौड़ा ने बोल्ट से 003 सेकेंड का समय कम लगाया।

दोनों की परिस्थितियां भी अलग:

यहां ​एक बात ये भी देखने वाली होगी कि दोनों की परिस्थितियां अलग अलग हैं। उसेन बोल्ट बिल्कुल व्यवसाइक अंदाज में एक साफ सुथरे ट्रैक पर दौड़ रहे थे जब कि श्रीनिवास गौड़ा अपने भैंसों के साथ कीचड़ भरे पानी में।

क्या कहते हैं केंद्रीय खेल मंत्री :

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट किया है कि ”SAI के अधिकारियों ने श्रीनिवास को फोन किया है। उनका रेल टिकट हो चुका है। सोमवार को वे SAI सेंटर में आएंगे, यहां हमारे सीनियर कोच गौड़ा का ट्रायल लेंगे, मैं इसे सुनिश्चित करुंगा। हमलोग नरेंद्र मोदी की टीम हैं। मैं सुनिश्चित करुंगा कि कोई भी प्रतिभा बिना जांच के नहीं रहे।’’खेल मंत्री के आदेश के बाद जल्द ही SAI सेंटर में श्रीनिवास गौड़ा के टैलेंट की जांच होगी।ऐसे में अगर श्रीनिवास गौड़ा इस दौड़ में रिकार्ड बनाने में सक्षम हो जाता है तो फिर उसके तो भाग्य खुलेंगे ही। भारत को ओलिंपिक खेलों के लिए एक धावक भी मिल जाएगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close