
सेन फ्रांसिस्को । अमेरिका ( America) दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सूटबूट (Suitboot) में नज़र आए। अमेरिका में उनको इस नए लुक में देखकर कई लोग तो आश्चर्यचकित हो गए। सीएम भूपेश बघेल गहरे ब्लू कलर के सूट और लाल रंग की टाई में काफी अच्छे लग रहे थे। उनका नया लुक(new look) सोशल मीडिया (Social media) पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सेन फ्रांसिस्को के इंडिया कम्युनिटी सेंटर, सेनहोज में TIE सिलिकॉन वेली की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित किया।
सोशल मीडिया पर छाए छत्तीसगढ़ के सीएम:
सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की सूटबूट वाली फोटो खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। ब्लू कलर के सूट और लाल रंग की टाई में उनका लुक बेहद अच्छा लग रहा है।



होटल में लगा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में जब ये कहा कि बुधवार से अमेरिका आया हूं मगर लग ही नहीं रहा है कि छत्तीसगढ़ के बाहर हूं। यहां के लोग इतनी आत्मीयता से मिल रहे हैं कि मैं अभिभूत हुआ जा रहा हूं। उनका इतना कहना ही था कि होटल में छत्तीसगढिया सबले बढिया का नारा लगने लगा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यहां के अप्रवासी भारतीयों और छत्तीसगढिया समाज से मिलकर बेहद अच्छा लगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में छत्तीसगढ़ में निवेश से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया।