बिलासपुर – रायपुर मार्ग पर हाइवा में घुसी कार 3 लोगों की मौत
लाशों की नहीं हो सकी है शिनाख्त मौके पर पुलिस की टीम मौजूद
मुंगेली। जिले के सारागांव के पास बिलासपुर- रायपुर मुख्यमार्ग (Bilaspur-Raipur Road) पर गुरुवार को सुबह एक तेज रफ्तार कार(Car) हाइवा (, Highwa) में जा घुसी। इस हादसे ( Incident) में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।ये जानकारी एएसपी सीडी तिर्की ने दी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुलिस(police) की टीम ने शवों का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम(Post Mortem) के लिए भेज दिया है। बिलासपुर एएसपी तिर्की का कहना है कि शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक चालक सड़क किनारे ट्रक खड़े कर टायर की हवा चेक करवा रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार (सीजी 04 एमवी 6176) अनियंत्रित होकर ट्रक को टक्कर मार दी। घटना में ट्रक चालक, कार चालक सहित कार मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शव कार में ही फंसे रह गए और कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
क्रेन से निकाली गईं लाशें:
एएसपी सीडी तिर्की ने आगे कहा कि हादसा अभी से कुछ घंटे पहले का है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंचकर कार में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। मामले की तफ्तीश जारी है।