कलकत्ता हाईकोर्ट ने शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक एक सप्ताह बढ़ा दी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कुमार से करोड़ों रुपये के इस घोटाले में सीबीआई के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।
हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने 30 मई को कुमार को 10 जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था। बाद में अवधि 22 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी। कुमार की गिरफ्तारी रोक सोमवार को समाप्त हो रही थी, जिसे जस्टिस मधुमति मित्रा ने एक सप्ताह या अगले आदेश तक बढ़ा दिया।
कोर्ट ने मई में सीबीआई से मिले नोटिस को रद्द करने की मांग वाली कुमार की याचिका पर सुनवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी है।
सीबीआई ने कुमार को एजेंसी के सामने उपस्थित होने और शारदा चिटफंड मामले की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था। पूर्व पुलिस कमिश्नर फिलहाल पश्चिम बंगाल सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक हैं।