कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी, राहुल बोले- हम 52 लोग हर इंच पर बीजेपी से लड़ेंगे
नईदिल्ली। कांग्रेस ने संसद में सोनिया गांधी को अपना नेता चुना है. यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी. सूरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा- ‘सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं. उन्होंने कहा कि हम 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने कांग्रेस में विश्वास जताया.’
संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, गुलामनबी आजाद समेत कई नेता मौजूद रहे. कांग्रेस को इस चुनाव में कुल 52 सीटें हासिल हुई हैं जिस वजह से सदन में उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी एक फिर नहीं मिलेगी.
राहुल गांधी ने कहा दो मिनट में हरा देंगे
संसदीय दल की बैठक में राहुल ने सभी मतदाताओं और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि ‘आप में से हर कांग्रेस सदस्य को संविधान के लिए लड़ना है.’ राहुल ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हम 52 लोग ही काफी हैं. उन्होंने कहा कि ‘हम 52 सांसद हैं, मैं आपको गारंटी देता हूं कि ये 52 सांसद हर एक इंच बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. राहुल ने कहा कि दो मिनट में बीजेपी को हरा देंगे.’
सोनिया के चयन पर राहुल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि – ‘श्रीमती सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई. उनके नेतृत्व में, कांग्रेस एक मजबूत और प्रभावी विपक्षी पार्टी साबित होगी, जो भारत के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी.’