क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा, शोपियां में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन से जेनपोरा समेत शोपियां के सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया है। आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। 

यहां मिली जानकारी के अनुसार, जेनपोरा इलाके में लश्कर और हिज्ब के आतंकियों के बीच तथाकथित बैठक की खबर मिलते ही सेना की 44 आरआर,राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने आज तड़के एक तलाशी अभियान चलाया। संबधित सूत्रों ने बताया कि पुलिस को पता चला था कि सुबह सहरी के दौरान आतंकी एक जगह जमा होकर किसी बड़ी साजिश को अंतिम रुप देने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जेनपोरा में द्रगड़ व सुगन इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए धीरे धीरे अपना घेरा तंग किया। इसी दौरान एक बाग में छिपे आतंकियों ने जवानों को देख लिया और उन्होंने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। आतंकियों की तरफ से गोलियाें की बौछार बंद होने के बाद जवानों ने मुठभेड़स्थल कीतलाशी ली तो उन्हेंं वहां एक बाग में गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव व उनके हथियार मिले।मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।

इलाकों की घेराबंदी और तलाशी जारी

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक,आतंकियों की संख्या चार से पांच थी। इनमें से तीन कथित तौर पर मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहे हैं। अलबत्ता,पुलिस ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है। संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी मुठभेड़ स्थल और उसके साथ सटे इलाकों की घेराबंदी आैर तलाशी जारी है।

इस बीच, मुठभेड़ की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उत्तेजक नारे लगाते हुए सड़कों पर जमा हो गए। उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव शुरु कर दिया। सड़कों पर अवरोधक लगा वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया। हिंसा को लगातार बड़ते देख सुरक्षाबलों ने भी लाठियों,आंसूगैस और पैलेट का सहारा ले हिंसक तत्वों को खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन हिंसक झढ़पों की तीव्रता बड़ गई।

इस खबर के लिखे जाने तक शोपियां में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। विभिन्न इलाकों में शरारती तत्वों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झढ़पें भी जारी थी। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। उत्तरी कश्मीर में जिला बांडीपोर के सदरकूट बाला में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close