राजस्थान के अलवर में पति के सामने पत्नी के गैंगरेप मामले में पीड़िता ने कहा है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. पीड़िता ने कहा- ‘उन लोगों ने मेरे गले में हाथ लगाकर घसीटा, हमें टॉर्चर किया और कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद रेप किया. उन लोगों को फांसी होनी चाहिए.’
एफआईआर के मुताबिक, घटना शाम के 3 बजे हुई जब महिला पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी. घटना के दौरान 2 लोग पति को पीटते रहे, जबकि उनके सामने ही 3 लोगों ने पत्नी से गैंग रेप किया. बाद में बचे हुए 2 लोगों ने भी रेप किया.
उधर, राजस्थान पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने मंगलवार को कहा कि 26 अप्रैल को हुए गैंग रेप के मामले के पांच आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य सरकार ने पुलिस से पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का आदेश दिया है.
आरोपियों ने घटना के दौरान वीडियो भी बना लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया गया. आरोपियों ने पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
पति ने कहा- ”गैंग में शामिल एक व्यक्ति लीडर की तरह व्यवहार कर रहा था. उसने पत्नी के साथ दो बार रेप किया.” पुलिस ने कहा कि आरोपी इंदराज गुर्जर को कोटपुतली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अन्य चार आरोपियों- छोटेलाल, अशोक, महेश गुर्जर और हंसराज की गिरफ्तारी के लिए 14 टीमें गठित की हैं.