मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बीती रात अचानक उत्तर प्रदेश के अमरोहा में क्रिकेटर के पैतृक घर पर पहुंच गई. मोहम्मद शमी की मां और परिवार वालों से बहस के बाद पुलिस बुलानी पड़ी. परिवार वालों की शिकायत के बाद हसीन जहां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
सोमवार को पुलिस ने क्रिकेटर की मॉडल पत्नीं को एसडीएम कोर्ट में पेश किया. हसीन जहां पर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया. हसीन जहां को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान काफी गहमागहमी रही.
हसीन जहां ने इस दौरान जमानत लेने से किया इनकार कर दिया. लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. इससे पहले पुलिस ने हसीन जहां को अमरोहा के जिला अस्पताल में रखा था. हसीन ने कहा कि पुलिस ने दबाव में आकर उन्हें आधी रात को हिरासत में लिया गया.
हसीन जहां क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर बेवफाई, हत्या की कोशिश, मैरिटल रेप सहित कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि, बाद में हसीन ने अपने पति के बारे में कहा था- ‘अब मैं शमी में इंटरेस्टेड नहीं हूं. मैं कभी लूजर नहीं रही और ना कभी बनूंगी. मैं लड़ाई जारी रखूंगी.’
हसीन जहां ने दोबारा मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा था कि तीन साल की बेटी को पालने और सम्मान के साथ अपनी जिंदगी जीने के लिए मॉडलिंग में वापसी कर रही हूं.