कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए IPL के एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद भी बरकरार रखी है. वहीं, केकेआर की यह लगातार छठी हार है.
केकेआर के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायल्स ने पराग और आर्चर के बीच 7वें विकेट की 44 रन की साझेदारी की बदौलत 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की.
टीमें:
कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकु सिंह, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पृथ्वी राज, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्ण, कार्लोस ब्रैथवेट.
राजस्थान: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस, वरुण आरोन.