छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभा में कई भाजपाईयों ने थामा हाथ

जांजगीर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में आज कई भाजपाइयों ने कांग्रेस का दामन थामा। जिनमें अकलतरा नपा के उपाध्यक्ष इमरान खान, नवागढ़ जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने नाम पुकारकर स्वागत किया।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में पहली बार किसानों की सरकार बनी है। पहले 15 साल तक सरकार कलेक्टर चला रहे थे। तीन महीने में छग को दीवालिया बनाने की बात डॉ रमन बोल रहे हैं, 15 साल से छग में पहले क्या खेल हुआ है, छग की जनता जानती है।

15 साल में 50 हजार करोड़ का कर्ज बीजेपी की सरकार ने छोड़ा था। कांग्रेस की सरकार आई तो छग पहले से कर्ज से डूबा था। आज किसानों के घर खुशहाली आई, कांग्रेस की सरकार ने पहल की। कांग्रेस ने 10 हजार करोड़ का कर्ज लिया, भ्रष्टाचार के लिए नहीं, छग के किसानों, जनता की सेवा के लिए कर्ज लिया है।

इस दौरान सीएम ने डॉ. रमन की दामाद की फरारी पर कटाक्ष किया और कहा कि 60 करोड़ का कर्ज लेकर डीकेएस को गिरवी रख दिया। नान में तो 36 हजार घोटाला हुआ है, इसकी परत भी खुल रही है। उन्होने कहा कि चुनाव के खत्म होते ही गरीबों को 35 किलो चावल मिलेगा।

बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति हो रही

सीएम ने कहा कि छग में बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति हो रही है। भूपेश बघेल ने नरेंद्र मोदी की मिमिक्री भी की और कहा कि 15 लाख रुपये आया क्या… नौकरी देने का वादा क्या हुआ, पिछली बार चाय वाला बना, इस बार चौकीदार बनकर आया है…. चाय की केतली को किसी ने नहीं देखा है. गरीब का बेटा बनकर 10 लाख की शूट पहहते हैं। विदेश यात्रा में 2 हजार करोड़ खत्म हुआ, खुद को फकीर बोलते हैं, अच्छे-अच्छे फकीर शरमा जाए।

इस दौरान चौकीदार चोर है से सभा स्थल गूंज उठा। पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि राफेल में किया भ्रष्टाचार, चौकीदार बने रहे, होता रहा भ्रष्टाचार। नोटबन्दी से देश को नुकसान हुआ, विदेश में काला धन पर कुछ नहीं हुआ, जीएसटी से व्यापारी की कमर टूट गई। देश को बर्बाद करने पीएम ने कई नीति बनाई है। पीएम के कई चेहरे हो गए हैं, उन्हें आज आईना भेजे हैं, चेहरा पहचानने के लिए।

बिना बुलाए नरेंद्र मोदी पाकिस्तान पहुंच गए

सीएम ने कहा कि बीजेपी पीएम बार-बार पाकिस्तान जाते हैं, बिना बुलाए नरेंद्र मोदी पाकिस्तान पहुंच गए थे। कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी है। बीजेपी धर्म-जाति में लड़ाने वाली पार्टी है। कांग्रेस को बीजेपी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। सीएम ने कहा कि पीएम को चुनाव हारने जा डर है, देश की जनता को जवाब देना पड़ेगा। पीएम राहुल गांधी के सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं।

वहीं सभा में कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने आज मंच में बोलते हुए भावुक हो गए और अपने पिता पूर्व सांसद स्व. परसराम भारद्वाज को याद किया। सभा में डॉ. चरणदास महंत, मंत्री प्रेमसाय सिंह, जयसिंह अग्रवाल, विधायक रामकुमार यादव, कौशिल्या साहू, चन्द्रदेव राय मौजूद रहे। सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई। मंच में अव्यस्था और नारेबाजी पर सीएम ने फटकार लगाई। विधायकां को भी कुर्सी नहीं मिली, वहीं विधायक चन्द्रदेव राय मंच में नीचे बैठे रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close