अमित शाह के नामांकन में पहुंचे उद्धव बोले- अब BJP से कोई मनमुटाव नहीं
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से बीते समय में रहे मनमुटाव पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सफाई दी है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी के साथ बैठकर हमने सारे विवाद खत्म कर दिए हैं. अब हमारे बीच कोई मत भिन्नता नहीं रही है. बीजेपी-शिवसेना की विचारधारा एक है. हिंदुत्व और राष्ट्रीयता हमारी विचार धारा है. शिवसेना प्रमुख ने यह बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कही.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मेरे पिताजी कहा करते थे कि हिंदुत्व हमारी सांस है, अगर सांस रुक जाए तो हम कैसे जीएंगे?’ साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सत्ता चाहिए लेकिन हम कुर्सी के लिए पागल नहीं हैं. बीजेपी के साथ अब कोई मतभेद नहीं है.
विपक्ष के गठबंधन पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि कुछ लोगों के दिल मिल ना मिले, लेकिन हाथ मिलाते हैं. ऐसे लोगों को मेरे यहां आने से बहुत हैरानी होगी. उन्हें यहां मेरी मौजूदगी से दर्द होगा.
शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की गांधीनगर सीट से नामांकन भरा. नामांकन से पहले अमित शाह ने 4 किमी लंबा रोड शो निकला. इस दौरान अमित शाह के राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, उद्धव ठाकरे, राम विलास पासवान समेत कई एनडीए के नेता मौजूद रहे. बता दें कि गांधीनगर सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ते आए हैं. लेकिन, अब अमित शाह इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार चल रही है. शिवसेना केंद्र सरकार को भी समर्थन दे रही है. दोनों पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव 2019 के मैदान में हैं. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं इसमें से 25 पर बीजेपी और 23 पर शिवसेना के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.