ढाका में 22 मंजिला इमारत में लगी आग, 25 लोगों की मौत, 70 घायल
बांग्लादेश: बांग्लादेश की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 लोग घायल हुए हैं. यह आग ढाका के बनानी इलाके में स्थित 22 मंजिला एफआर टॉवर में गुरुवार को लगी.
बताया जा रहा है कि एफआर टावर की 6ठीं मंजिल में आग लगी और देखते ही देखते आग दूसरी मंजिलों पर भी फैल गई. दमकल विभाग की 21 गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद बिल्डिंग से 13 शव निकाले गए.
इमारत में गहरा धुआं उठता देखकर वहां मौजूद लोगों ने दहकती इमारत से कूदकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन फिर भी जान नहीं बचा सके. इमारत से कूदकर जान बचाने की कोशिश कर रहे कई लोगों की गिरने से मौत हो गई. कूदने की वजह से मरने वाले लोगों में श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल हैं.
वहीं कुछ लोगों ने जलती बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जाकर पास की दूसरी इमारत की छत पर कूदकर जान बचाई. बांग्लादेश सरकार ने आग की इस घटना की जांच के लिए 4 कमेटी बनाई हैं. हालांकि आग कैसे लगी इस बात का अभी पता नहीं चला है.