रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. नंद कुमार बघेल ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है. साथ ही नंद कुमार बघेल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे उनके बेटे ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सुपड़ा साफ किया है वैसे ही वे पूरे देश से बीजेपी का सुपड़ा साफ करेंगे.
नंद कुमार बघेल ने कहा है कि, अगर कांग्रेस उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देगी तो, वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे.