दुर्ग। अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई को आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
गौरतलब हो कि भिलाई की तीजन बाई यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रदेश से पहली छत्तीसगढिय़ा कलाकार है। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायिका तीजनबाई के अलावा लेखक बलवंत मोरेश्वर पुरंधरे, एल एंड टी के चेयरमेन अनिलकुमार मणिभाई और जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।