न्यूजीलैंडः आतंकवादी हमले में अब तक 49 लोगों की मौत, 9 भारतीय भी लापता
नईदिल्ली। न्यूजीलैंड में हुए आतंकवादी हमले में अब तक 49 लोगों की जान जा चुकी है। ताजा खबर के मुताबिक 9 भारतीय भी लापता हैं। बता दें कि बांग्लादेशी क्रिकेटरों की आज बाल-बाल जान बच गई। बांग्लादेश के खिलाड़ी दोपहर में नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिद जा रहे थे. जिस वक्त वो मस्जिद के अंदर दाखिल होने वाले थे तभी वहां अंदर गोलीबारी हो रही थी. खिलाड़ी किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भागे. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के क्रिकेटर भी आंतकियों के निशाने पर थे. इस बीच बांग्लादेश का न्यूज़ीलैंड दौरा रद्द कर दिया गया है.
खिलाड़ियों को बस से निकलने के लिए मना किया गया. कुछ देर के बाद खिलाड़ी किसी तरह वापस होटल पहुंचे. बांग्लादेश की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. कल से यहां बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच होना था.चारों तरफ दहशत का माहौल है. कई खिलाड़ी ट्वीट कर घटना की जानकारी दे रहे हैं. तमीम इकबाल ने ट्वीटर पर कहा है कि हमारे लिए दुआ कीजिए।
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने इस हमले के लिए इतिहास काला दिन बताया है।