छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़

युनिवर्सल हेल्थ स्कीम के लिए आयोजित चिकित्सकों की मीटिंग में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए हैं। राहुल गांधी के रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह्देव समेत बड़े नेताओं ने एयरपोर्ट पर की राहुल की अगवानी की। जहां से राहुल होटल बेबिलोन पहुंचे और होटल बेबीलोन में युनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे विशेषज्ञों से राहुल गांधी ने चर्चा किया।

दरअसल इस स्कीम को कांग्रेस अपने घोषणापत्र में शामिल करने वाली है। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूनिवर्सल हेल्थ केयर पर आज चर्चा होनी है। चुनाव के समय ओडिशा जाते समय हमने बीच में राहुल गांधी को रायपुर में रोक लिया, जिसके लिए हम राहुल जी को धन्यवाद देते हैं।

इस कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों द्वारा पूछे गए सवाल पर राहुल बोले- मैं मेडिकल क्षेत्र का विशेषज्ञ नहीं हूं, आपके सुझाव सुनने आया हूं। उसके आधार पर यूनिवर्सल हेल्थ केयर योजना तैयार की जाएगी। राहुल गांधी ने आयुष्मान भारत योजना की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बीमा दे रही है, लेकिन अस्पताल का स्ट्रक्चर ही नहीं है तो इलाज कैसे कराएंगे।

कांग्रेस का फोकस स्वास्थ्य और पढ़ाई पर

सवालों के जवाब में राहुल ने कहा कि कांग्रेस का फोकस स्वास्थ्य और पढ़ाई पर रहेगा। एक एनजीओ की महिला प्रतिनिधि ने कहा कि स्मार्ट कार्ड सुविधा तो चल रही है लेकिन उसका लाभ नहीं मिल पाता है मरीजों को अलग से पैसे खर्च करने पड़ते हैं कांग्रेसी क्या व्यवस्था करेगी।

एक विशेषज्ञ ने सुझाव दिया कि 3 किलोमीटर के अंदर प्रायमरी स्वास्थ सुविधा मिल जाए, यह बहुत कठिन नहीं है। राजस्थान सरकार ने इस दिशा में काम शुरू किया है। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर आए हैं। यहां से राहुल गांधी चुनावी सभा के लिए ओड़िशा रवाना हो जाएंगे।

स्वास्थ्य की सुविधाएं जनता को उपलब्ध

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह्देव ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ा लक्ष्य हमने अपनाया है। सभी नागरिकों को सम्पूर्ण स्वास्थ्य की सुविधा मिले इसके लिए हमने आगे कदम बढ़ाया है। हम छत्तीसगढ में युनिवर्सल हेल्थ केयर लागू करेंगे। आज के समय में हेल्थ का 62 प्रतिशत खर्च व्यक्ति खुद करता है। जबकि ब्रिटेन जैसे देश मे यह खर्च 20 प्रतिशत है। राज्य में स्टेट हेल्थ सिक्यूरिटी एक्ट लाया जाएगा। इन्श्योरेन्स मॉडल में ओपीडी की सुविधा नही है। आयूष्मान योजना में 5 लाख के ईलाज़ की बात है लेकिन 50 हज़ार का ईलाज़ होता है।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ केयर में पब्लिक के पैसे से ही स्वास्थ्य की सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंहदेव ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में कई कमियों के बारे में जानकारी दी। सिंहदेव छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति की जानकारी आंकड़ों के साथ राहुल गांधी को दे रहे हैं।

निशुल्क होगा इलाज

छत्तीसगढ के गनियारी में स्थित अस्पताल के डॉक्टर डॉ. योगेश जैन यूनिवर्सल हेल्थ केअर के ऐसे प्रोग्राम, जो दुनिया के अलग-अलग देशों में चल रहे हैं, उसकी जानकारी दे रहे हैं. गनियारी में स्थित अस्पताल के डॉक्टर डॉ. योगेश जैन यूनिवर्सल हेल्थ केअर के ऐसे प्रोग्राम, जो दुनिया के अलग-अलग देशों में चल रहे हैं। यूनिवर्सल हेल्थ केअर स्कीम के तहत सभी को सभी प्रकार का इलाज निशुल्क मिलेगा। इसकी योजना तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ में स्पेशल टीम काम कर रही है। सिर्फ सरकारी अस्पताल में यह स्कीम लांच होगी, निजी अस्पताल को इससे बाहर रखा जाएगा।

यूनिवर्सल हेल्थ केयर एक महत्वपूर्ण विचार

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ केयर एक महत्वपूर्ण विचार है। जिस पर आज पूरी दुनिया में विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के बाद कांग्रेस अब स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close