छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ गौरवान्वित,तुलसी चौरा की रजनी रजक को मिला नारी शक्ति सम्मान
रायपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश भर की जिन 44 महिलाओं को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया उनमें तुलसी चौरा संस्था भिलाई की मुख्य गायिका रजनी रज़क भी शमिल हैं ।
उतई गाँव का निवासी रजनी रज़क के पिता और परिवारजन भी लोक गायन और लोक कला की प्रस्तुतियों से जुडे हैं ।
रजनी रज़क के पिता श्री जी पी रज़क ने 1985 में तुलसी चौरा की स्थापना की थी । रजनी और उनके पति सुरेन्द्र कुमार रज़क भिलाई स्टील प्लांट में सेवारत हैं ।
रजनी रज़क हमारी संस्था छत्तीसगढ फिल्म एंड आर्ट सोसाइटी से भी जुड़ी हुई हैं । रजनी रज़क को नारी सम्मान मिलने पर बहुत बहुत बधाई ।