नई दिल्ली 8 मार्च 2019। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 6 नामों को शामिल किया गया है।
आज समाजवादी पार्टी के सांसद और महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने लिस्ट जारी की हैजिसके अनुसार मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं धर्मेंद्र यादव को बदायूं लोकसभा सीट से टिकट मिला है। फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं कमलेश कठेरिया को इटावा लोकसभा सीट से उम्मीदवार चुना गया है। भाईलाल कौल को राबर्ट्सगंज और शब्बीर बाल्मीकि को बहराइच लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार चुना गया है।