छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
नक्सल विरोधी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने नक्सल विरोधी अभियान में बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 पुलिसकर्मियों को पदोन्नत किया है. पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के अनुमोदन के बाद विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं
नारायणपुर में पदस्थ उप निरीक्षक आकाश मसीह को प्रमोशन देकर निरीक्षक बनाया गया है. नारायणपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक पोपोंद्र उसेंडी को सहायक उप निरीक्षक बनाया गया है. नारायणपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुकदू कोडियाम सहायक उप निरीक्षक बनाए गए हैं.