राजौरी : अपने देश के भीतर आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। इस कार्रवाई से हताश पाकिस्तान ने शाम करीब 6.30 के बाद उसने भारी हथियारों से गोलाबारी शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने नियंत्रण रेखा से सटी पाकिस्तान की करीब पांच चौकियों को ध्वस्त कर दिया।
पाकिस्तानी सैनिकों को अपने कब्जे वाले कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में लोगों को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल करते हुए और आम नागरिकों के घरों से मोर्टार व मिसाइलें दागते हुए भी देखा गया। पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय क्षेत्र में करीब 12-15 स्थानों को निशाना बनाया गया।
हालांकि भारतीय सेना ने संयम बरतते हुए आम नागरिकों की बस्तियों से अलग पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया, जिसके कारण बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए। वहीं, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में भारत के पांच सैनिक भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।