ध्यानाकर्षण में सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर बीजेपी विधायको ने सदन में उठाया मामला
रायपुर : नांदघाट के लिमतरा से बलौदाबाज़ार-भांटापारा सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल और अजय चन्द्राकर ने राज्य विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मामला उठाया। शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि 122 करोड़ रूपए की लागत में हो रहे सड़क निर्माण में न केवल गुणवत्ता की अनदेखी की गई है बल्कि निर्माण कार्य तय मानदंड के अनुकुल नही किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में प्रावधानित कई कार्यों को नही किया गया है।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में राज्य के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्बज साहु ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में घटिया कार्य होने की अबतक कोई जानकारी नही है लेकिन विधायक की सिकायत है तो पूरे मामले को तकनिकी विशेषज्ञ से दिखा लेंगे।
बीजेपी विधायकों ने सदन में लोकनिर्माण मंत्री ने पूरे मामले की जांच विधायकों की समिति से कराने की मांग की लेकिन लोकनिर्माण मंत्री ने यह कहते हुए विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया कि सड़क निर्माण का काम पूरा हो गया है और अबतक किसी तरह से कोई ठोस और तथ्यपूर्ण सिकायत नही आई है
लिहाजा पूरे मामले की जांच कराने का कोई औचित्य नही है। ताम्रध्वज साहु ने कहा कि विधायक जी की जो सिकायत है उसे दिखाकर यदि निर्माण में कोई काम को छोड़ दिया गया है तो उसे पूरा करा लिया जाएगा।