छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
विधानसभा में उठा नवीन मार्कण्डेय के साथ आरंग में पुलिस का दुर्व्यवहार मामला,बीजेपी ने लगाया तानाशाही का आरोप
रायपुर : बीजेपी के पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय के साथ आरंग में पुलिसिया दूर्व्यवहार का मामला आज राज्य विधानसभा में गुंजा। प्रश्नकाल के बाद बीजेपी विधायकों ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि बीजेपी विधायकों की तरफ से इस मुद्दे पर स्थगन दिया गया है लिहाजा पूरे मामले पर विधानसभा की कार्यवाई रोककर चर्चा कराई जाए।
बीजेपी विधायकों ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि पूर्व विधायकों शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने गए थे और इस बात का विरोध था कि जिस विश्राम गृह का उन्होंने शुभारंभ पहले ही कर दिया था उसका उद्घघाटन फिर से कैसे होगा।
लेकिन पुलिस ने न केवल पूर्व विधायक के साथ ज्यादती और दूर्व्यवहार किया बल्कि उन्हें छह घंटे तक थाने में भी बिठाकर रखा गया जो पूरी तरह से सरकार के तानाशाही रवैये को प्रदर्शित करता है।