मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल कराने के मामले में 17 लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
विशेष कार्यबल के छापों के दौरान गिरफ्तार इन लोगों को रविवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। आरोपियों में परीक्षा केन्द्र का अधीक्षक योगेन्द्र पाल भी शामिल है।
सूचना के आधार पर एसटीएफ ने शनिवार को 12वीं कक्षा की भौतिक शास्त्र की परीक्षा के दौरान केन्द्र पर छापा मारा था। तभी यह सामूहिक नकल पकड़ में आयी थी।
अधिकारियों ने उत्तर पुस्तिकाएं, पिस्तौल, मोबाइल फोन और परीक्षा गाइड जब्त की गई हैं।