दिनेश गुप्ता
जगदलपुर: शिव मंदिर में बम फटने से एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं एक ही परिवार के 3लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी लगते पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। घायलों को इलाज के लिए 112 डायल की मदद से अस्पताल भेजा गया। बम फटने की खबर से जहां पूरे गांव में दहशत का माहौल छाया हुआ है।
यह घटना चित्रकोट मार्ग पर बने देउरगांव की है, जहाँ रविवार सुबह बम फटने से 1 की मौत और 3 घायल हो गये हैं। जानकारी देते हुए लूदू राम ने बताया कि देउरगांव के मार्ग पर बने शिव मंदिर में सुबह 10:30 बजे एक जोरदार धमाका सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हादसे में ज्योति कुमार, रामेश्वर, विद्याधर, त्रिलोचन घायल हो गये थे, जिन्हें एमपीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां उपचार के दौरान ज्योति कुमार की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अगर सिलेंडर ब्लास्ट होता तो घर के अंदर होता बाहर कैसे होगा, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।